ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायपेंटो बोल्ट खुला, रेल परिचालन बाधित

पेंटो बोल्ट खुला, रेल परिचालन बाधित

झाझा-किऊल रेल खंड स्थित बलहपुर हॉल्ट के पास रविवार की शाम इलेक्ट्रिक पोल को पेंटो बोल्ट खुल जाने से रेल परिचालन बाधित हो गया।हॉल्ट के पास खंभा संख्या 410/3 के निकट अप लाइन में बिजली खंभा का पेंटो...

पेंटो बोल्ट खुला, रेल परिचालन बाधित
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 19 Nov 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

झाझा-किऊल रेल खंड स्थित बलहपुर हॉल्ट के पास रविवार की शाम इलेक्ट्रिक पोल को पेंटो बोल्ट खुल जाने से रेल परिचालन बाधित हो गया।

हॉल्ट के पास खंभा संख्या 410/3 के निकट अप लाइन में बिजली खंभा का पेंटो बोल्ट खुला था। इस कारण ढाई घंटे तक परिचालन बाधित रहा। बिजली के पोल में इलेक्ट्रिक तार पेंटो बोल्ट के सहारे ही कसा रहता है और टाइट तार के ही संपर्क में इलेक्ट्रिक इंजन संचालित होता है। बोल्ट खुलने की जानकारी बलहपुर के टिकट संवेदक आशुतोष कुमार द्वारा मननपुर स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार को दी गई। संवेदक द्वारा सूचना दिए जाने पर स्टेशन प्रबंधक ने झाझा को सूचना दी गई ।

उसके बाद झाझा से बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा टावर वेगन से पहुंचकर रात सात बजे पेटों क्लिप को ठीक किया गया, उसके बाद ही रेल का परिचालन शुरू हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें