ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायपार्किंग को ले जीआरपी से भिड़े दारोगा

पार्किंग को ले जीआरपी से भिड़े दारोगा

लखीसराय स्टेशन के बाहरी परिसर में शनिवार की सुबह नो पार्किंग जोन में मोटरसाइकिल लगाने को लेकर नगर थाने के एक एसआई व जीआरपी के जवान एक दूसरे से उलझ गए। बात-तू-तू में तक बढ़ी तो एक दूसरे को देख लेने की...

पार्किंग को ले जीआरपी से भिड़े दारोगा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 04 Nov 2018 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय स्टेशन के बाहरी परिसर में शनिवार की सुबह नो पार्किंग जोन में मोटरसाइकिल लगाने को लेकर नगर थाने के एक एसआई व जीआरपी के जवान एक दूसरे से उलझ गए। बात-तू-तू में तक बढ़ी तो एक दूसरे को देख लेने की बात भी कही गई। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना सुबह नौ बजे के करीब बताई जा रही है।सिविल ड्रेस में रहे टाउन थाना के दारोगा जीआरपी जवान को औकात में रहने की नसीहत दे रहे थे। मामला नो पार्किंग जोन में दारोगा के बेटा द्वारा जबरन एक बाइक लगाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद का था। टाउन थाना के एक दारोगा का बेटा लखीसराय रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के बाहरी हिस्से के नो पार्किंग जोन में वाहन लगाकर प्लेटफार्म पर गया था। नो पार्किंग जोन में वाहन लगे रहने के कारण जीआरपी जवान ने बाइक में सिकड़ लगा दिया था। रेलवे प्लेटफार्म से लौटने के बाद जब दारोगा के बेटा ने बाइक में सिकड़़ लगा देखा तो अपने पिता को बुला लिया। वहां पहुंचते ही टाउन थाना के दारोगा ने जीआरपी जवान को पुलिसिया रौब में बाइक से सिकड़ खोलने को कहा। सिविल ड्रेस में रहने के कारण जीआरपी जवान दारोगा को पहचान नहीं पाया और दरोगा से उलझ बैठा। वहीं दारोगा जीआरपी जवान को अपनी औकात में रहने व पहुंच बहुत ऊपर तक रहने का रौब दिखा रहे थे। साथ ही रेलवे के पार्किंग के लिए दलाली करने, स्टेशन परिसर में शराब बिकवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाया जा रहा था। बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट की नौबत आते-आते आ गई। जीआरपी जवान एवं दारोगा के बीच हो रहे हंगामे को जब कई लोग अपने मोबाइल फोन में कैद करने लगे तो दारोगा ने नो पार्किंग का चालान काटने को कहा। जीआरपी जवान के पास चालान की रसीद नहीं थी। जवान से रसीद मांगे जाने पर हक्का-बक्का रह गए। इधर किउल रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि इस संबंध में जवान के द्वारा कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जमालुपर रेल एसआरपी आमिर जावेद और लखीसराय एसपी कार्तिकेय के शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने मामले के बारे अनभिज्ञता जाहिर की। कहा, मामले में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें