ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायगर्मी को देखते हुए स्कूलों में रखा जाएगा घड़ा और ओआरएस

गर्मी को देखते हुए स्कूलों में रखा जाएगा घड़ा और ओआरएस

शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को लू से बचाव के लिए उपाय करने का निर्देश जारी किया गया है। मंगलवार से जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह के छह बजे से...

गर्मी को देखते हुए स्कूलों में रखा जाएगा घड़ा और ओआरएस
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 16 Jun 2019 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को लू से बचाव के लिए उपाय करने का निर्देश जारी किया गया है। मंगलवार से जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह के छह बजे से 10:00 बजे तक करने का आदेश दिया गया है।रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने लू से बचाव को लेकर विद्यालयों के वर्ग कक्ष में मिट्टी का घड़ा में आवश्यक रूप से शीतल पेयजल एवं ग्लास को रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के चापाकल या समरसेबुल को हरहाल में चालू अवस्था में रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा विद्यालयों में ओआरएस की हरहाल में व्यवस्था करने को कहा गया है। इमजेंसी किट भी रखने का आदेश दिया गया है। विद्यालयों के वर्ग कक्ष में पानी रखने का काम विद्यालय में कार्यरत रसोइया के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही लू से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से भी संपर्क रखने की जिम्मेदारी दी गई है। विद्यालय प्रधान को लू व गर्मी को देखते हुए सभी बच्चों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश जारी किया गया है। लू व गर्मी से बचाव के लिए घड़ा, ग्लास, ओआरएस, इमरजेंसी किट सहित अन्य सामग्री पर आने वाला खर्च विद्यालय विकास की राशि से करने का निर्देश दिया गया है। डीईओ सुनयनास कुमारी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव के निर्देश पर सभी विद्यालयों को मंगलवार से मार्निंग शिफ्ट में छह बजे से 10:00 बजे तक संचालित करने का आदेश जारीह किया गया है। इसके साथ ही लू से बचाव के लिए भी विद्यालय प्रधान को एडवाइजरी जारी करते हुए दृढ़ता से पालन करने का निर्देश दिया गया। लू से बचाव के उपाय का पालन नहीं करने वाले प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।गौरतलब हो कि सूबे में इन दिनों प्रचंड गर्मी है। लू भी चल रही है। लू से राज्य के कई इलाके में कई मौत हो चुकी है। स्कूलों में भी छुट्टियां कई बार बढ़ाई जा चुकी है। मंगलवार से स्कुल खुलने की उम्मीद है। ऐसे में प्रशासन सजग है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें