ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायपोषण पुनर्वास केन्द्र में कम बच्चे रहने पर लगायी फटकार

पोषण पुनर्वास केन्द्र में कम बच्चे रहने पर लगायी फटकार

गुरुवार को सदर अस्पताल में संचालित बाल स्वास्थ्य केन्द्रों का राज्य से आए टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के दूसरी मंजिल पर संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र की दयनीय स्थिति पर...

पोषण पुनर्वास केन्द्र में कम बच्चे रहने पर लगायी फटकार
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 23 Nov 2017 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को सदर अस्पताल में संचालित बाल स्वास्थ्य केन्द्रों का राज्य से आए टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के दूसरी मंजिल पर संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र की दयनीय स्थिति पर प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। राज्य स्वास्थ्य समिति के शिशु स्वास्थ्य संभाग के राज्य परियोजना पदाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार एवं डा. वृन्दा के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पोषण पुनर्वास केन्द्र में 20 के जगह पर मात्र एक कुपोषित बच्चा पाया गया। इस पर सदर अस्पताल के प्रबंधक को स्थिति सुधारने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र की दयनीय स्थिति में सुधार के लिए व्यापक कार्य किए जाएं। मात्र एक बच्चा के रहने से ऐसा लगता है कि केन्द्र संचालन के नाम पर मात्र खानापूरी की जा रही है। इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में संचालित नवजात बच्चों के इलाज के लिए संचालित एसएनसीयू केन्द्र का भी निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था ठीक ठाक दिखी, लेकिन दवा की कमी पाई गई। दवा की कमी को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि दवा के कारण किसी भी नवजात के इलाज में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अगर किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो उसे अबिलंब दूर किया जाय। उन्होंने एसएनसीयू में कार्यरत चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की और आवश्यक निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. विभीषण कुमार, डा. पप्पू कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती, डीपीएम मो. खालिद हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें