ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायनिस्ता व एनएच-80 की सफाई की गई

निस्ता व एनएच-80 की सफाई की गई

टोरलपुर ग्राम पंचायत के निस्ता और एनएच-80 पर दूसरे दिन बुधवार को भी सफाई अभियान चलाया गया।मुखिया इंदू रानी के प्रतिनिधि राकेश कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं उप-सरपंच नरेश यादव की अगुवाई में ग्रामीणों...

निस्ता व एनएच-80 की सफाई की गई
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 22 Nov 2017 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

टोरलपुर ग्राम पंचायत के निस्ता और एनएच-80 पर दूसरे दिन बुधवार को भी सफाई अभियान चलाया गया।

मुखिया इंदू रानी के प्रतिनिधि राकेश कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं उप-सरपंच नरेश यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने घर-घर जाकर बाहर में शौच नहीं करने की हिदायत दी।

ग्रही दल और अन्य ग्रामीणों की सहायता से रोको व टोको दल का गठन किया गया है। किसी को बाहर में शौच जाने पर पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों से संकल्प भी कराया गया है। ग्रामीणों ने इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने भी बाहर शौच नहीं जाने का संकल्प लिया। श्री यादव के अनुसार बचे हुए घरों में लोगों को समझाया गया। जिनको शौचालय नहीं है, उनको 30 नवंबर के भीतर बनाने को कहा गया है। 30 तक पंचायत पूरी तरह से ओडीएफ हो जाएगा तथा गांव का कोई भी आदमी बाहर शौच नहीं जाएगा। इस मौके पर रामविलास सिंह, प्रभारी एचएम जटाशंकर शर्मा, सिपाही यादव आदि अन्य थे। मुखिया के अनुसार निगरानी दल का गठन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें