Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायNaxal areas will also monitor by the helicopter

नक्सल क्षेत्र में आसमान से भी होगी निगरानी

नक्सल क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर पारा मिलिट्री फोर्स द्वारा लगातार गश्त की जाएगी। नक्सल क्षेत्र में शांतिूपर्ण...

हिन्दुस्तान टीम लखीसरायSat, 27 April 2019 06:55 PM
share Share

नक्सल क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर पारा मिलिट्री फोर्स द्वारा लगातार गश्त की जाएगी। नक्सल क्षेत्र में शांतिूपर्ण मतदान को लेकर आसमान से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा किसी भी विशेष परिस्थिति के एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने लिए हेलिकाप्टर तैयार रहेगा। नक्सल एवं अपराध क्षेत्र में सुरक्षित मतदान संपन्न कराने को जिला प्रशासन को 17 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स एवं बीएमपी उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा एसटीएफ का चीता बटालियन भी चुनाव गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए मुस्तैद रहेगा। जिला प्रशासन को पारा मिलिट्री फोर्स एवं बीएमपी के अलावा डीएपी, होम गार्ड, घुड़सवार दस्ता, एसडीआरएफ की टीम भी मुहैया कराई गई है। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस भी उपलब्ध कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें