ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायकलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजा बुधवार से शुरू

कलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजा बुधवार से शुरू

कलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजा बुधवार से शुरू हो रही है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा विधि विधान से की जाएगी। शहर के दुर्गा पूजा पंडाल व मंदिर वैदिक मंच्चोरण व सप्तशती पाठ से...

कलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजा बुधवार से शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 10 Oct 2018 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

कलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजा बुधवार से शुरू हो रही है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा विधि विधान से की जाएगी। शहर के दुर्गा पूजा पंडाल व मंदिर वैदिक मंच्चोरण व सप्तशती पाठ से गुंजायमान हो जाएगा। पूजा को लेकर मंगलवार को शहर के बाजारों में जमकर पूजन सामाग्री व फलों की खरीददारी की गई। समानों की खरीददारी को लेकर अहले सुबह से देर शाम तक बाजार गुलजार रहा। लोगों की उमड़ी भीड़ के कारण थोड़ी-थोड़ी देर में ही जाम भी लगता रहा।नवरात्र पूजा को लेकर माता के श्रद्धालु भक्तों ने बड़हिया स्थित गंगा व सिमरिया गंगा घाट पर बड़ी संख्या में स्नान , पूजा अर्चना कर गंगा जल घर लेकर आए। नवरात्र पूजा को लेकर शांत पड़ी शहर की फिजा बिल्कुल बदल गई है। हर जगह लोगों की चहल कदमी से रौनक छा गई है। मंद पड़ी बाजारों में मानो नई जान आ गई हो। पूरा शहर व गांव कस्बा मां दुर्गा की पूजा को लेकर भक्ति की वातावरण में डूब चुका है। पूजा पंडालों व दुर्गा मंदरों को आकर्षक ढ़ंग से सजाने व संवारने का कार्य अंतिम दौर में है। शहर के पुरानी बाजार छोटी दुर्गा व नया बाजार बड़ी दुर्गा शहरवासियों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था व विश्वास का केन्द्र है। कहा जाता है, कि जो भक्त सच्चे मन से माता की पूजा व अर्चना करते हैं, उनकी हर मुराद पूरी होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें