ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायएनएएस परीक्षा : स्कूलों में होगा वर्ग संचालन

एनएएस परीक्षा : स्कूलों में होगा वर्ग संचालन

13 नवंबर को राष्ट्रीय उपलब्धि जांच (एनएएस) परीक्षा के आयोजन के दिन सामान्य दिनों की तरह वर्ग संचालन होगा। गुरुवार को शिक्षा सचिव सी चोंग्थू, राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह, एसएसए के राज्य परियोजना...

एनएएस परीक्षा : स्कूलों में होगा वर्ग संचालन
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 02 Nov 2017 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

13 नवंबर को राष्ट्रीय उपलब्धि जांच (एनएएस) परीक्षा के आयोजन के दिन सामान्य दिनों की तरह वर्ग संचालन होगा। गुरुवार को शिक्षा सचिव सी चोंग्थू, राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह, एसएसए के राज्य परियोजना पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद एवं एससीईआरटी के निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं अन्य के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग की।

विडियो कांफ्रेंसिंग में परीक्षा के संचालन से लेकर आयोजन तक की जानकारी दी गई। विडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि वर्ग तीन, पांच एवं आठ के 30-30 चिह्नित छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा काओएमआर शीट पर लिया जाएगा। चिह्नित विद्यालय के वर्ग तीन, पांच एवं आठ के अध्ययनरत बच्चे भाग लेंगे। वर्ग तीन एव पांच के बच्चों का भाषा, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी। जबकि वर्ग आठ के बच्चों की भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी। 13 नवंबर को होने वाली परीक्षा वर्ग तीन के बच्चों का 45 अंक की परीक्षा का समय 02:00 घंटा का होगा जबकि वर्ग पांच एवं आठ के बच्चों की परीक्षा 60 अंक का होगा जिसके लिए ढ़ाई घंटा का समय दिया जाएगा।

विडियो कांफ्रेंसिंग में पदाधिकारियों ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी प्रखंड के बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड का पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है।

विडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह परीक्षा समन्वयक सुनयना कुमारी, डीपीओ एसएसए सह सचिव प्रेम रंजन, सदस्य के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पिपरिया रामचंद्र प्रसाद विमल, बीआरपी राजन रंजन एवं संकुल समन्वयक लक्ष्मण कुमार, परीक्षा संचालक डायट प्राचार्य नरेन्द्र कुमार, बीडीओ सह पर्यवेक्षक मंजूल मनोहर मधूप, राकेश कुमार, विजय कुमार सिंह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, धर्मवीर प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें