ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायफॉर्म-6 भर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं

फॉर्म-6 भर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं

Name in the Voter List Over Form 6 भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदाता सूची में नए लोगों का नाम जोड़ने का कार्य गुरुवार से शुरू हुआ। इसके लिए आवेदकों को फॉर्म-6 भर कर...

फॉर्म-6 भर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं
Center,BhagalpurFri, 02 Jun 2017 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

Name in the Voter List Over Form 6 भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदाता सूची में नए लोगों का नाम जोड़ने का कार्य गुरुवार से शुरू हुआ। इसके लिए आवेदकों को फॉर्म-6 भर कर अपने बीएलओ को देना है। राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विकेनानंद झा ने इस आशय का आदेश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को जारी किया है। एक भी मतदाता छूटे नहीं के सिद्धांत पर कार्य करते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से 31 जुलाई तक सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का अभियान चलाया गया है। इसके तहत 18 से 21 आयु वर्ष के नए लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही मतदाता सूची शुद्धीकरण का भी कार्य बीएलओ के द्वारा किया जाएगा। इस अवधि में सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 08 एवं 22 जुलाई को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प में बीएलओ सभी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने एवं शुद्धीकरण करने का कार्य करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शिड्यूल एवं अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प आयोजित करने की जानकारी डीएम सुनील कुमार ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मौके का लाभ उठाने की अपील जिले के नौजवानों से की है। उन्होंने कहा कि 18 से 21 उम्र के वैसे सभी लोग जिनका अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं है वे आवश्यक रूप से इस अभियान के दौरान प्रपत्र 6 भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं ताकि उनका नाम जोड़ा जा सके। इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहड़ा भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें