ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायडीएम, एसपी, एसडीएम और डीएसपी करते रहे निगरानी

डीएम, एसपी, एसडीएम और डीएसपी करते रहे निगरानी

रविवार को मानव शृंखला के दौरान सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई थी। जिला के सभी मुख्य रूटों पर सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवान लगातार बाइक से गश्त करते...

डीएम, एसपी, एसडीएम और डीएसपी करते रहे निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 21 Jan 2018 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को मानव शृंखला के दौरान सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई थी। जिला के सभी मुख्य रूटों पर सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवान लगातार बाइक से गश्त करते रहे।

सुरक्षा एवं तैयारी का जायजा लेने के लिए एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष निर्धारित रूटों पर लगातार गश्त करते रहे। कुछ संगठनों द्वारा मानव शृंखला का विरोध किए जाने की संभावना को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। एसपी अरविंद ठाकुर भी जमुई मोड़ से विद्यापीठ चौक तक भ्रमण कर मानव शृंखला के दौरान सुरक्षा के इंतजाम को देखे और आवश्यक निर्देश देते रहे। वाहनों का परिचालन बंद नहीं होने या डायवर्ट रूट से वाहन नहीं चलने के कारण मानव शृंखला में भाग ले रहे स्कूली बच्चें एवं आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें