ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायबैंक से पैसे निकाले, जेब में रखा, हो गई पॉकेटमारी

बैंक से पैसे निकाले, जेब में रखा, हो गई पॉकेटमारी

कबैया थाने क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में बुधवार की दोपहर एक युवक ने एकांउट से 15 हजार रूपए की निकासी की। पैसे निकासी के बाद जेब में रखा। कुछ ही देर बाद पॉकेटमारों ने 15 हजार रूपए की पॉकेटमारी कर ली।...

बैंक से पैसे निकाले, जेब में रखा, हो गई पॉकेटमारी
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 08 Nov 2017 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कबैया थाने क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में बुधवार की दोपहर एक युवक ने एकांउट से 15 हजार रूपए की निकासी की। पैसे निकासी के बाद जेब में रखा। कुछ ही देर बाद पॉकेटमारों ने 15 हजार रूपए की पॉकेटमारी कर ली। किउल बस्ती निवासी जयराम यादव के पुत्र धीरज कुमार बादशाह ने जेब से पैसे गायब होने की लिखित सूचना शाखा प्रबंधक व कबैया थाने में दी है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा से पहचान करने को लेकर काफी देर तक परिजन हो हंगामा भी किए, लेकिन बैंक कर्मी ने शाखा प्रबंधक के आने पर सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने की बात कही। विदित हो कि इन दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा में पॉकेटमारी की घटनाएं में लगातार बढ़ोतरी हो चली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें