ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसराय पीरीबाजार में मुहैया कराई जाएगी आधुनिक सुविधाएं

पीरीबाजार में मुहैया कराई जाएगी आधुनिक सुविधाएं

पीरी बाजार क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसैठ में वुधवार को लखीसराय सीएस अशोक कुमार सिंह के द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का उदघाटन फिता काट कर किया...



पीरीबाजार में मुहैया कराई जाएगी आधुनिक सुविधाएं
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 20 Sep 2018 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

पीरी बाजार क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसैठ में वुधवार को लखीसराय सीएस अशोक कुमार सिंह के द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का उदघाटन फिता काट कर किया गया।

इस मौके पर घोसैठ ग्राम पंचायत के मुखिया पिन्टु कुमार, पूर्व मुखिया देवेन्द्र प्रसाद सिंह, मुरारी कुमार, अशोक मंडल, सूर्यगढ़ा प्रभारी धिरेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य केन्द्र घोसैठ ंके जमीन दाता स्व अनुरूद्घ प्रसाद सिंह के परिजन शामिल थे। इस उदघाटन समारोह के मौके पर सीएस श्री सिंह ने कहा कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र घोसैठ में पिछले कई माह से एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं रहने कि शिकायत मिली थी, सो एक एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई है।यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसैठ जल्द ही अपग्रेड हो जायेगा और जिसका की कार्य प्रगति पर है और यहां दो डॉक्टर, चार एएनएम व पारा मेडिकल कर्मी का आवास जल्द ही बन जायेगा। इस मौके पर सीएस ने घोसैठ ग्राम पंचायत के मुखिया पिन्टू कुमार से स्वास्थ्य केन्द्र की जमीन का समतलीकरण कराने और चारदीवारी बनवाने में पहल करने का आग्रह किया।

इस मौके पर सूर्यगढा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर धिरेन्द्र कुमार, अभयपुर एपीएचसी प्रभारी एस सी विश्वकर्मा, महिला चिकित्सक लिली वेसरा, बीएचएम निशांत कुमार, बीसीएम राजेश कुमार, यूनिसेफ सौरव कुमार, केयर हीरालाल पासवान, एपीएचसी घोसैठ की आयुष चिकित्सक निता कुमारी समेत घोसैठ, कसवा, चौराराजपुर, बरियारपुर, लोशघानी, महेशपुर की आशा उपस्थित थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें