ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायजिले के 20 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

जिले के 20 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 21 फरवरी से जिले के 20 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन होना है। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी एवं डीपीओ प्रेम रंजन...

जिले के 20 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 18 Feb 2019 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 21 फरवरी से जिले के 20 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन होना है। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी एवं डीपीओ प्रेम रंजन द्वारा संयुक्त रूप से सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक करके परीक्षा पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर बेंच, डेस्क, पेयजल एवं सुरक्षा के मुद्दे पर जानकारी ली गई। पहली बार जिले के तीन प्रखंड मुख्यालय में लड़कियों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। साथ ही जिला मुख्यालय में भी लड़कियों के लिए स्पेशल चार केन्द्र बनाया गया है। जिले के सभी लड़का के लिए जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए केन्द्र के अंदर आने के लिए परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित किए गए समय की जानकारी दी गई। दोनो पालियों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही सभी परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर आना होगा। परीक्षा केन्द्र पर रेण्डमाइजेशन से वीक्षको के लगाए गए ड्यूटी चार्ट भी उपलब्ध कराया गया ताकि वीक्षको का 19 फरवरी से योगदान लिया जा सके। लड़कियों के लिए प्रखंड मुख्यालय बड़हिया एवं हलसी में एक एक, सूर्यगढ़ा में तीन एवं जिला मुख्यालय में चार केन्द्र बनाया गया है। सेंटर लाइज्ड परीक्षा के बाद पहली बार हलसी प्रखंड मुख्यालय में लड़कियो का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बैठक में केन्द्राधीक्षक रतनेश्वर प्रसाद जायसवाल, जिलेश्वर पंडित, विजय वडिंग, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार सिंह, संजय कुमार, ममसाद आलम, योगेन्द्र प्रसाद मंडल, रामानुज कुमार, रामानुज सिंह, सुमन बाला, राकेश कुमार, डा. अजय कुमार, जय शंकर पाल, योगेन्द्र महतो, रविन्द्र कुमार साव, मुकेश कुमार, सुरेश मंडल एवं शशि भूषण कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें