ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायमैट्रिक-इंटर के टॉपर हुए पुरस्कृत

मैट्रिक-इंटर के टॉपर हुए पुरस्कृत

शुक्रवार को आरलाल इंटर हाईस्कूल लाखोचक में उत्साह व उमंग के बीच मैट्रिक व इंटर के स्कूल टॉपरों को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर में स्कूल टॉप किए छात्र रौशन कुमार एवं जूलूस कुमार को...

मैट्रिक-इंटर के टॉपर हुए पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 30 Jun 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को आरलाल इंटर हाईस्कूल लाखोचक में उत्साह व उमंग के बीच मैट्रिक व इंटर के स्कूल टॉपरों को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर में स्कूल टॉप किए छात्र रौशन कुमार एवं जूलूस कुमार को सेवानिवृत प्रभारी रामबालक यादव द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों के सहयोग से ही स्कूल में कुछ किया जा सकता है। शिक्षा के इस मंदिर में छात्र -छात्राएं अपनी मेहनत के बल पर क्षेत्र व समाज का नाम रौशन करेगें, इन्हें सिर्फ दिशा देने की जरूरत है। टॉपरों के सम्मान के साथ ही सेवानिवृत प्रभारी रामबालक यादव को सम्मान पूर्वक विदा किया गया। नवनिुयक्त प्रभारी महेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपने सेवानिवृत प्रभारी को फूल मालाओं से लाद कर नम आंखों से विदा किया। इस दौरान स्कूल प्रभारी रामबालक यादव की आंखें भी गीली हो गयी। मौके पर जिप प्रतिनिधि श्यामदेव चौरसिया ने कहा कि रामबालक यादव अपने कार्यकाल में इस स्कूल का नाम काफी ऊंचा किए। इनके कार्यकाल में स्कूल में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जबकि पूर्व प्रभारी केएन सिंह, हंसराज यादव, प्रेमचंद मंडल, डीएस अमित आदि ने कहा कि इनके कार्यकाल में यहां के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन में राज्य स्तर तक परचम लहराने का कार्य किया है । रामबालक बाबू शिक्षकों से मधुर संबंध रखकर स्कूल को नई पहचान दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। मौके पर शिक्षक जितेन्द्र कुमार, सदानंद प्रसाद, उमेश शर्मा, विजय दास, रशमी झा, जेपी दास नागमणी भूषण, श्रवण कुमार, केके भारद्वाज सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें