ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायसदर अस्पताल में खून की कमी से प्रसूता की मौत

सदर अस्पताल में खून की कमी से प्रसूता की मौत

लखीसराय सदर अस्पताल में गुरुवार की देर रात एक प्रसूता की मौत खून की कमी से हो गई। प्रसूता बीते रविवार से अस्पताल में भर्ती थी। बावजूद सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से प्रसूता को खून नहीं दिया गया।...

सदर अस्पताल में खून की कमी से प्रसूता की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 23 Aug 2019 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय सदर अस्पताल में गुरुवार की देर रात एक प्रसूता की मौत खून की कमी से हो गई। प्रसूता बीते रविवार से अस्पताल में भर्ती थी। बावजूद सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से प्रसूता को खून नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ निवासी ब्रजकिशोर पांडे की पत्नी रूबी देवी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रूबी काफी कमजोर हो गई थी, जिसे खून की आवश्यकता थी। अस्पताल से जब खून उपलब्ध नहीं कराया गया, तो रूबी की सास ने मायके वालों को फोन कर खून के लिए पैसे की डिमांड की। जबकि रूबी की मां ने उसे उसके मायके ही भेजने की बात कही, ताकि यहां खून उपलब्ध कराते हुए उसका इलाज कराया जा सके। सास और मां दोनों खून उपलब्ध कराने की बात को लेकर ही एक दूसरे से उलझे रह गए और 4 दिन बाद रूबी की मौत अस्पताल में ही हो गई। बता दें की सदर अस्पताल का ब्लड बैंक महज दिखावे के लिए है। यहां हर वक्त 10 यूनिट से ज्यादा ब्लड नहीं रहता। ऐसे में खास लोगों को ही आसानी से यहां ब्लड उपलब्ध हो पाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें