आंगनवाड़ी का भवन नहीं रहने से परेशानी
आंगनवाड़ी का भवन नहीं रहने से परेशानी
सूर्यगढ़ा, नि.प्र.।। नगर परिषद और प्रखंड के 24पंचायतों के आंगनबाड़ी में कई के पास अपना भवन नहीं है।इनमें अधिकांश किराए के मकान में चल रहे हैं। कई के पास जमीन भी उपलब्ध नहीं है। स्थिति यह है कि बिना भवन के जैसे-तैसे आंगनबाड़ी केन्द्र चल रहे हैं। बच्चों और अन्य लाभुकों को आधा-अधूरा फायदा मिल रहा है।लोगों ने बताया कि पंचायत से लेकर नगर परिषद तथा अन्य जनप्रतिनिधि का ध्यान इस दिशा में नही है। सेविकाओं और ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि से भवन निर्माण की दिशा में सहयोग करने का आग्रह किया।इससे योजनाओं का लाभ लाभुकों को पूरा मिल सकता है। इस संबंध में सीडीपीओ रीना कुमारी ने कहा आंगनवाड़ी केंद्रों में कई के पास अपना भवन नहीं है।अभी भी कई किराए पर चल रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को पहले ही सूचना दी चा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।