ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायएमए पास उम्मीदवार महंथ के पास साढ़े तीन लाख की संपत्ति

एमए पास उम्मीदवार महंथ के पास साढ़े तीन लाख की संपत्ति

सूर्यगढ़ा चुनाव से निर्वतमान विधायक प्रह्लाद यादव पांचवी बार विधानसभा जाने की तैयारी कर रहे है। वहीं नामांकन कराए उम्मीदवारों में एमए डिग्रीधारी पेशा से महंथ शंकर शर्मा राह रोकने को तैयार दिख रहे है।...

एमए पास उम्मीदवार महंथ के पास साढ़े तीन लाख की संपत्ति
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 13 Oct 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

सूर्यगढ़ा चुनाव से निर्वतमान विधायक प्रह्लाद यादव पांचवी बार विधानसभा जाने की तैयारी कर रहे है। वहीं नामांकन कराए उम्मीदवारों में एमए डिग्रीधारी पेशा से महंथ शंकर शर्मा राह रोकने को तैयार दिख रहे है। वहीं विधायक जी के विरुद्ध विभिन्न थाना में पांच केस भी दर्ज है। विधायक जी एक बोलेरो के भी मालिक है। विधायक की पत्नी के नाम से एक करोड़ से अधिक रुपए का एक पोकलेन मशीन के अलावा राइफल भी है। वहीं उनके विरुद्ध चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी शंकर शर्मा एमए पास है। वर्तमान में निर्दलय चुनाव लड़ रहे शंकर शर्मा विधानसभा क्षेत्र स्थित एक ठाकुरबाड़ी में महंथ बने है। उनके पास 30 हजार रुपए का आवासीय भूमि एवं ढ़ाई लाख रुपए का कृषि योग्य भूमि है। वहीं नकदी एवं बाइक की कुल कीमत 33 हजार पांच सौ रुपए बतलाया गया है। उनके विरूद्ध किसी भी थाना में कोई केस मुकदमा दर्ज नहीं है। ऐसे में करोड़पति उम्मीदवार का राह रोकना उनके लिए आसान नहीं होगा। सूर्यगढ़ा के राजद विधायक के अलावा दो प्रमुख उम्मीदवारों के पास भी अच्छी खासी संपत्ति है। ये प्रत्याशी चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। हालांकि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के कुल 38 प्रत्याशी हैं। इनमें से आधा दर्जन के करीब प्रत्याशी अमीर हैं।

स्नातक पास हैं सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव

सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रह्लाद यादव ने स्नातक तक की पढ़ाई की है। स्नातक पास निर्वतमान विधायक एवं उनकी पत्नी के नाम पर नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार कई भूखंड एवं संपत्ति दर्ज है। दोनों के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा भूखंड है जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रूपए है। विधायक के नाम पर जहां सात भूखंड है, वहीं पत्नी के नाम पर नौ भूखंड है। विधायक के नाम पर रहे जमीन का बाजार कीमत एक करोड़ 83 लाख 62 हजार रुपए है, जबकि उनके विभिन्न बैंक खाता में 21 लाख 58 हजार रूपए जमा है। वहीं जिला पार्षद उनकी पत्नी के नाम पर नौ लाख रूपए का गैर कृषि भूमि है। इसके अलावा भी 10 करोड़ 71 लाख 81 हजार रूपए का जमीन उनके नाम से है।

इनमें से चुनें अपना विधायक

1. प्रह्लाद यादव, राजद 2. रामानंद मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष, 3. अजय कुमार, आजपा राष्ट्रीय 4. मुरारी सिंह, निर्दलीय 5. विपिन कुमार, निर्दलीय 6. श्रवण आनंद 7. अभिषेक रंजन 8. अमरजीत पटेल 9. गंगाधर पांडेय 10. रूपेश कुमार 11. शंकर शर्मा, निर्दलीय 12. रविशंकर प्रसाद सिंह, लोजपा 13. राणा अमित कुमार सिंह, रालोसपा 14. श्याम किशोर सिंह, भासपा 15. संदीप कुमार, जलोपा, 16. रंजन कुमार, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, 17. अखिलेश्वर भगत, बमपा 18. पप्पू सिंह, राष्ट्रीय जन जन पार्टी 19. गणेश कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें