ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायसरकारी बैंकों में लटके रहे ताले, बैरंग लौटे ग्राहक

सरकारी बैंकों में लटके रहे ताले, बैरंग लौटे ग्राहक

जिले के सभी सरकारी बैंकों में शुक्रवार को हड़ताल के कारण कामकाज नहीं हो सका। वेतन पुनरीक्षण व अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के आह्वान पर बैंक अधिकारियों ने प्रदर्शन...

सरकारी बैंकों में लटके रहे ताले, बैरंग लौटे ग्राहक
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 21 Dec 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सभी सरकारी बैंकों में शुक्रवार को हड़ताल के कारण कामकाज नहीं हो सका। वेतन पुनरीक्षण व अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के आह्वान पर बैंक अधिकारियों ने प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला। कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सुधीर कुमार की मानें तो एक दिवसीय हड़ताल के दौरान सरकारी बैंकों की सभी शाखाओं में कामकाज ठप रहने से लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार प्रभावित हुआ। बैंककर्मियों ने विभन्नि शाखाओं को जाकर बंद भी कराया। जिले के बैंकों में हड़ताल की वजह से लोगों के जरूरी काम नहीं हो सके। चेक क्लीयरेंस, नेफ्ट व आरटीजीएस न होने से ग्राहक परेशान हुए। व्यापारी और अन्य खाताधारक शाखाओं से निराश लौट गये। शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते अब दो दिनों तक कोई कामकाज नहीं होगा। सोमवार 24 दिसंबर को एक दिन के लिए बंद खुलेगा, पुन: 25 दिसंबर को क्रिसमस डे रहने से बैंक बंद रहेंगे। 26 को पुन: कर्मचारी की हड़ताल होने से 27 दिसंबर से बैंकों का कामकाज सामान्य हो पाएगा। अधिकारियों की हड़ताल से बढ़ी परेशानी: चानन निज संवाददाता के अनुसार जानकारी के अभाव में कई लोग बैंक आकर वापस लौट गए। मननपुर एसबीआई के शाखा प्रबंधक बिक्रम पंडित ने कहा कि बैंक अधिकारी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं। जबकि पी़एऩबी के शाखा प्रबंधक रामलखन दास ने कहा कि पंजाब नेशनल बैक में आम दिनों की तरह शुक्रवार को भी कामकाज हुआ, बैंक कर्मियों के मांग को लेकर सिर्फ 26 को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। मननपुर एसबीआई मननपुर बैंक बंद रहने की वजह से दूर दराज से आए महिला, पुरुष व युवाओं को बिना जमा निकासी किए वापस लौटना पड़ा। निराश हुए ग्राहक: सूर्यगढ़ा निज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बाजार में यूको बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, बैंक आफ इंडिया तथा अलीनगर के यूनियन बैंक आफ इंडिया के बंद रहने से ग्राहकों को लौट जाना पड़ा। बैंक शाखाओं में ताले लगे हुए थे। दिन भर ग्राहकों के लौटने का सिलसिला जारी रहा। दुकानदारों,व्यवसायियों आदि ने बताया कि चेक,बैंक ,बैंक ड्राफ्ट,जमा,निकासी आदि के कार्य नहीं होने से कठिनाई हुई। लोगों को एटीएम से उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें