शहरी आजीविका मिशन की ओर से ऋण वितरण
लखीसराय। लखीसराय नगर परिषद में संचालित शहरी आजीविका मिशन के तत्वावधान में कुल 60...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 24 Aug 2022 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें
लखीसराय। लखीसराय नगर परिषद में संचालित शहरी आजीविका मिशन के तत्वावधान में कुल 60 महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के बीच रोजगार को बढ़ावा दिए जाने को लेकर बुधवार को टाउन हॉल में शिविर लगाकर जिले भर के कुल 11 बैंकों के द्वारा लगभग एक करोड़ से ज्यादा रुपए की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ एलडीएम उज्जवल जायसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी, सिटी मैनेजर गौतम कुमार के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। बाद में नगर के कुल 60 स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ से ज्यादा की राशि संबंधित बैंकों के द्वारा उद्योग को बढ़ावा दिए जाने को लेकर आवंटित किए गए।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
