ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायगीत के माध्यम से साक्षरता कर्मी लोगों को करेंगे जागरूक

गीत के माध्यम से साक्षरता कर्मी लोगों को करेंगे जागरूक

बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। सभी शिक्षण संस्थानों में शपथ दिलाई जाएगी। लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक...

गीत के माध्यम से साक्षरता कर्मी लोगों को करेंगे जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 27 Sep 2017 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। सभी शिक्षण संस्थानों में शपथ दिलाई जाएगी। लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चंपारण सत्याग्रह के दूसरे चरण में 2 अक्टूबर को जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए शपथ दिलाई जाएगी। लोगों के जागरूकता के लिए साक्षरता कलाकरों द्वारा एक अक्टूबर को केआरके मैदान से मशाल जुलूस निकाली जाएगी। कलाकार गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि बापू आपके द्वार, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम कोे सफल बनाने के लिए साक्षरता से जुडें सभी कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें