Liquor Smugglers and Drunkards Arrested in Lakhisarai During Anti-Drug Campaign लखीसराय : दो तस्कर और 10 शराबी धराए, शराब की जब्त, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLiquor Smugglers and Drunkards Arrested in Lakhisarai During Anti-Drug Campaign

लखीसराय : दो तस्कर और 10 शराबी धराए, शराब की जब्त

लखीसराय में नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्पाद पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें दो शराब तस्कर और आठ शराबी गिरफ्तार हुए। विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध विदेशी शराब भी बरामद की गई। गिरफ्तार लोगों को मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 27 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : दो तस्कर और 10 शराबी धराए, शराब की जब्त

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार देर रात से शुक्रवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी में दो शराब तस्कर एवं आठ शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अवैध विदेशी शराब भी बरामद की है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो इंग्लिश गांव से स्थानीय निवासी स्व. आनंदी बिंद के पुत्र चंदू बिंद को 12 लीटर 750 एमएल एवं किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन के निकट बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के गोहरी गांव निवासी शिव शरण दास के पुत्र नीतीश कुमार को दो लीटर 250 एमएल विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि टाउन थाना क्षेत्र के शहीद द्वार के निकट से किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव निवासी स्व द्वारिका यादव के पुत्र भीम यादव, वृंदावन गांव निवासी स्व ईश्वर प्रसाद के पुत्र किशन कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के बिलोरी गांव निवासी कपिल देव रजक के पुत्र शंकर कुमार, छोटी दरगाह लोहार पट्टी निवासी मो मोइन के पुत्र मो शाहिद, किऊल थाना क्षेत्र के विच्छवे में गांव से टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक निवासी स्व रामकृपाल राम उर्फ रामकृष्ण राम के पुत्र मुकेश कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव से स्थानीय निवासी मुरारी सिंह के पुत्र शुभंकर कुमार, विनोद राम के पुत्र अनिल कुमार एवं चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव से शिवडीह गांव निवासी रामखोमारी यादव के पुत्र अशर्फी यादव को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।