ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायहल्की बारिश में गुल हो जा रही बिजली, लोग परेशान

हल्की बारिश में गुल हो जा रही बिजली, लोग परेशान

चानन में हल्की बारिश में भी बिजली गुल हो जाती है। बुधवार की शाम में हुई बारिश की वजह से गयी बिजली गुरुवार की दोपहर बाद आयी। बिजली गुल रहने से चुरामन बीघा, बसुआचक, गोपालपुर, भलूई, कंुदर सहित प्राय:...

हल्की बारिश में गुल हो जा रही बिजली, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 11 Jul 2019 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

चानन में हल्की बारिश में भी बिजली गुल हो जाती है। बुधवार की शाम में हुई बारिश की वजह से गयी बिजली गुरुवार की दोपहर बाद आयी। बिजली गुल रहने से चुरामन बीघा, बसुआचक, गोपालपुर, भलूई, कंुदर सहित प्राय: गांवों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि बारिश की वजह से कुछ जगहों पर मामूली फॉल्ट आ जाता है, जिस वजह से रात में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। थोड़ी बारिश क्या होती है, बिजली कट होने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

अनियमित विद्युत आपूर्ति से पीरी बाजार क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान: पीरी बाजार क्षेत्र में पांच मिनट-दस मिनट आ रही बिजली से लोग परेशान हैं। बिजली की इस आवाजाही से उमस भारी गर्मी के साथ-साथ पानी की समस्या से भी लोबगों को जूझना पड़ रहा है। पीरी बाजार क्षेत्र में यह समस्या लगातार पिछले एक माह से चली आ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें