Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायLakshisarai Library Organizes Tree Plantation for Environmental Conservation on Independence Day

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण किया
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 16 Aug 2024 07:20 PM
हमें फॉलो करें

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नया बाजार सदर अस्पताल स्थित स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। लाइब्रेरी संचालक ने बताया कि पौधा वितरण का कार्य किया गया जो हमारी संस्था विगत दो वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करती आ रही है। इस कार्य का शुरुआत हमने तीन वर्ष पूर्व किया था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्ष वितरण करने का मुख्य उद्देश्य है कि हम समाज से यह अनुरोध करना चाहते हैं हमारा देश तो 78 वर्ष पूर्व ही अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो चुका था परंतु हमारा पर्यावरण जो विगत वर्षों में प्रदूषण का गुलाम हुआ है उससे आजादी हमें पौधारोपण की सहायता से ही मिल सकती है। जिसकी पहल किसी न किसी को तो करनी पड़ेगी और शायद बहुत से लोगों ने की भी होगी। हमारे तरफ से भी यह प्रयास है कि इस पौधा वितरण व पौधारोपण के कार्य से पर्यावरण को प्रदूषण की गुलामी से आजादी दिलाई जाए। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि इस मुहिम से जुड़ने के लिए आप हमारी संस्था से जुड़े और जुड़ने के लिए बस इतना करना होगा कि हमारे द्वारा दिए गए पौधा को अपनी जमीन पर लगाए तथा उसका संरक्षण करें या फिर हमारे द्वारा आपके परिसर में पौधा लगाया जाएगा। उसके उपरांत आप उसका संरक्षण करें। पौधारोपण करें स्वीकार, प्रदूषण का करे संहार। इस दौरान लाइब्रेरी में मौजूद छात्र-छात्राओं के अलावा मुख्य सड़क पर गुजरने वाले आम लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधा वितरण किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें