Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायLakhisarai Vikramshila will run at a speed of 130 km

लखीसराय: 130 किमी के स्पीड के दौड़ेगी विक्रमशिला

दिल्ली तक का सफर अब और असान बनाने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है। भागलपुर से दिल्ली तक सफर तय करने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की गति 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर कर दी गई है। इसके बाद से दिल्ली जाने में...

लखीसराय: 130 किमी के स्पीड के दौड़ेगी विक्रमशिला
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 18 Aug 2020 11:35 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली तक का सफर अब और असान बनाने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है। भागलपुर से दिल्ली तक सफर तय करने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की गति 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर कर दी गई है। इसके बाद से दिल्ली जाने में कम समय लगेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के दिल्ली से खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। अभी तक यह ट्रेन दिल्ली से 2.40 में चलती थी। समय में परिवर्तन के बाद ये ट्रेन शाम छह बजे के आसपास खुलेगी। ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने आइआइटी मुंबई के विशेषज्ञों की मदद ली है। इसके लिए जीरो बेस्ड तकनीक के तहत ट्रेन के लिए नया टाइम टेबल तैयार किया गया। ट्रेन का एक मिनट समय भी बरबाद नहीं हो इसका ख्याल रखा गया है। इस संबध में दानापुर मंडल के पीआरओ संजय कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल सिस्टम डेवलप करने के साथ-साथ रेलवे की मेंटेनेस कर उन्हें दुरुस्त किया गया है। स्पीड बढ़ने से पटना से दिल्ली के बीच 30 से 45 मिनट की बचत होगी। इसका सीधा लाभ यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी होगा। बेहतर समय प्रबंधन करने से ट्रैक पर लोड कम होगा और नयी ट्रेनों के परिचालन की संभावना भी बढ़ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें