ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय: शिक्षकों को एड्स नियंत्रण के लिए दिए गए टिप्स

लखीसराय: शिक्षकों को एड्स नियंत्रण के लिए दिए गए टिप्स

सदर अस्पताल स्थित एड्स नियंत्रण के सभागार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को एड्स नियंत्रण बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया...

लखीसराय: शिक्षकों को एड्स नियंत्रण के लिए दिए गए टिप्स
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 26 Mar 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

सदर अस्पताल स्थित एड्स नियंत्रण के सभागार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को एड्स नियंत्रण बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा किशोर शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लखीसराय अंतर्गत 40 विभिन्न के 80 विद्यालयों के 80 शिक्षकों को नोडल शिक्षक के रूप में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य उद्देश्य सभी माध्यमिक विद्यालयों महाविद्यालयों हेतु किशोरवय शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के द्वारा आयोजित एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से सहायक निदेशक युवा - आलोक कुमार , सेन्टर फ़ॉर कैटेलाइजिंग चेंज के वरीय कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पिरामल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन लीडरशिप से गांधी फेलो, अरुण कुमार विद्यार्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधकअरविंद रॉय, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक दिनेश कुमार, लेखा सहायक मनोरंजन कुमार एवं समेकित परामर्श एवं जांच केंद्र , सदर अस्पताल के परामर्शी अखिलेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षु शिक्षकों को किशोरवस्था में हार्मोन्स परिवर्तन के होने वाले विभिन्न बदलावों के कारण शरीर में होने वाले परिवर्तन एवं ऐसी अवस्था तथा उम्र मे सामाजिक भटकाव के कारण बिभिन्न प्रकार के संगत में आने के कुछ सामाजिक बुराइयीं के लत में पड़ने, पारिवारिक दबाव में नकारात्मक सोच की ओर बढ़ना, बहकावे में आकर यौन जनित अपराध काट बैठना, असमय अथवा बाल विवाह, कम उम्र में गर्भधारण, गर्भपात एवं एड्स परिणाम, दुष्परिणाम एवं समाज मे पाई जाने वाली भ्रांतियों के विषय में बताया। विद्यालयों में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नए वित्तीय वर्ष 2021- 2022 में मादज्ञमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रत्येक कक्षा में चौथी पिरियसड नें 45 मिनट का एक सत्र प्रत्येक बुधवार को लिया जश्न है। इससे संबंधित मॉड्यूल भी सभी शिक्षकों को फ़िया गया है। इस प्रकार पूरे वित्तीय वर्ष में प्रत्येक कक्षा का 16 घण्टे का इस मॉड्यूल को पढ़ाया जाना अनिवार्य किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें