डीएम ने नशा मुक्ति को लेकर किया पौधारोपण
डीएम ने नशा मुक्ति को लेकर किया पौधारोपण
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तेतरहट थाना के उवि शर्मा में मंगलवार को समाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ व पौधरोपण किया गया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र विषय के साथ जागरूकता कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया। डीएम के द्वारा स्कूली बच्चे व शिक्षकों के साथ मिलकर नशा के खिलाफ सामूहिक संकल्प लिया। घर परिवेश और समाज को नशा से मुक्त रखने तथा नशा के आदी व्यक्ति को इसकी खामियों से अवगत कराने के प्रण लिए गए। इस क्रम में विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में डीएम ने फलदार व छायादार पौधे लगाते हुए शुभारंभ किया जिसके बाद छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा दर्जन से अधिक पौधे लगाये गए। जिसमें फलदार और छायादार पेड़ शामिल रहे। इस संबंध में डीएम ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित है। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के भी पांच वर्ष पूर्ण होने को हैं। जिसके तहत देशव्यापी स्तर पर जनजागरूता कार्यक्रम संचालित हैं। जागरूकता के मद्देनजर विद्यालयों में नशा के खिलाफ शपथ लेने के साथ ही पौधरोपण, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के साथ ही नशा नाश का घर विषय पर परिचर्चाएं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।