ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय का ब्रजेश 1600 मी. दौड़ का बना विजेता

लखीसराय का ब्रजेश 1600 मी. दौड़ का बना विजेता

युवा समिति मननपुर बस्ती द्वारा रेउटा खेल मैदान पर आयोजित 1600 व 400 मीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता में लखीसराय के ब्रजेश कुमार एवं जमुई के सुरेन्द्र कुमार सुल्तान बनें। सचिव सुचीत कुमार के अगुवाई में...

लखीसराय का ब्रजेश 1600 मी. दौड़ का बना विजेता
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 10 Nov 2018 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

युवा समिति मननपुर बस्ती द्वारा रेउटा खेल मैदान पर आयोजित 1600 व 400 मीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता में लखीसराय के ब्रजेश कुमार एवं जमुई के सुरेन्द्र कुमार सुल्तान बनें। सचिव सुचीत कुमार के अगुवाई में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 150 धावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आगाज ड्टालूई मुखिया गणेश रजक एवं कंुदर मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय द्वारा किया गया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रांतीय मंत्री सह पूर्व प्रमुख पिंकी कुशवाहा उपस्थित थी। 1600 मीटर में लखीसराय जिले के गढ़ी निवासी ब्रजेश कुमार जबकि जमुई जिला निवसी सुरेन्द्र कुमार 400 मीटर लंबी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किए। इसके आलावा अरविंद कुमार, पंकज कुमार टॉप टेन में रहे। सभी विजेता को भलुई भाजपा प्रांतीय मंत्री पिंकी कुशवाहा व मुखिया गणेश रजक द्वारा कप व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रांतीय मंत्री पिंकी कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में नई उर्जा का संचार होता है। दौड़ का संचालन कर रहे सुनील कुमार ने कहा कि युवाओं में उत्साह का संचार जारी रखने के लिए हर साल इस तरह का आयोजन किया जायेगा। ड्टालूई मुखिया गणेश रजक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम बढ़ता है। क्रिकेट व फुटवॉल खिलाडि़यों की तरह ही धावक को अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है। प्रतियोगिता में निर्णयाक सोफेन्द्र पासवान, धनश्याम कुमार, बिटू पटेल, गोरे यादव, ओम प्रकाश यादव, राजो यादव की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर पंसस प्रतिनिधि संतोष चौरसिया, रघुवीर मंडल, सरपंच प्रतिनिधि रघुनंदन यादव उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें