ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय: पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर करें प्रकाशित

लखीसराय: पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर करें प्रकाशित

लखीसराय। हिन्दुस्तान संवाददाता राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा डीएम संजय कुमार सिंह एवं एसपी...

लखीसराय: पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर करें प्रकाशित
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 08 Apr 2021 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय। हिन्दुस्तान संवाददाता

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा डीएम संजय कुमार सिंह एवं एसपी सुशील कुमार के अलावा सभी बीडीओ के साथ तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग किया गया। वीसी के दौरान पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व से निर्धारित रोस्टर के आधार पर ही वर्तमान पंचायत चुनाव होगा। पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर का सार्वजनिक स्थानों पर पंचायत स्तर पर प्रकाशन कर चिपकाया जाय। आरक्षण रोस्टर प्रकाशित कराने का मुख्य मकसद नामांकन के दौरान आरक्षण को लेकर उत्पन्न होने वाले संशय कि स्थिति से निबटना बताया गया। इसके अलावा मुखिया के आवास के सौ मीटर में बनाए गए मतदान केन्द्र से संबंधित प्राप्त शिकायतो का अनिवार्य रूप से निष्पादन किया जाय। वीसी में निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव में पदों के आरक्षण, मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची को लेकर किसी प्रकार का संशय नहीं रहना चाहिए। अगर कहीं से शिकायत है तो उसे अबिलंब निष्पादित किया जाय। वीसी में पंचायत चुनाव से संबंधित अन्य तैयारियों का भी जानकारी लिया गया। वीसी में पंचायत चुनाव को लेकर बन रहे संशय की स्थिति की ओर किसी प्रकार का जानकारी नहीं दिया गया। वीसी में पदाधिकारी उम्मीद लगाए थे कि तिथि निर्धारण को लेकर स्पष्ट जानकारी दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें