ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायजमुई: मध्याहन भोजन रसोइया को अब अप्रैल माह से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

जमुई: मध्याहन भोजन रसोइया को अब अप्रैल माह से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

मध्याहन भोजन पकाने वालों के मानदेय में सरकार ने किया बढ़ोतरी जो अप्रैल 21 से मान्य होगी बढ़ोतरी की राशि। मिली जानकारी अनुसार सरकारी विद्यालयों में...

जमुई: मध्याहन भोजन रसोइया को अब अप्रैल माह से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 23 May 2021 04:14 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमुलतला। निज संवाददाता।

मध्याहन भोजन पकाने वालों के मानदेय में सरकार ने किया बढ़ोतरी जो अप्रैल 21 से मान्य होगी बढ़ोतरी की राशि। मिली जानकारी अनुसार सरकारी विद्यालयों में बच्चों को सुस्वादिस्ट तथा संतुलित भोजन पकाने वाले पर सरकार ने इस कोरोना काल में माली हालत में सुधार के लिए मानदेय में बढ़ोतरी का निर्देश जारी किया है।

बिहार मध्याहन भोजन योजना के निदेशक शतीश चन्द्र झा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि मध्याहन भोजन पकानेवाले के मानदेय में 150 रुपये का बढ़ोतरी कर भुगतान करें। ये आदेश अप्रैल 21 से मान्य होगी ऐसा आदेश पत्र में निर्देशित किया गया है। आदेश के हिसाब से अब मध्याहन भोजन रसोइया को 1500 रुपये के जगह 1650 रुपये के दर से प्रति माह भुगतान होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें