पुलिस उपाधीक्षकों ने डायल-112 टीमों की जांच की
रात्रि गश्ती में चुस्ती की जांच, पुलिस उपाधीक्षकों ने डायल-112 टीमों का किया निरीक्षण

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्ती की सक्रियता और डायल-112 सेवा की तत्परता को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक यातायात अजय कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर रात्रि गश्ती एवं डायल-112 की ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और बल की मुस्तैदी की जांच की। पुलिस उपाधीक्षक ने देर रात विभिन्न चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा की समीक्षा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रात्रि गश्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अपराध नियंत्रण को लेकर चौकसी बरती जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डायल-112 पर प्राप्त शिकायतों या आपात कॉल का समय पर और प्रभावी निपटारा अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गश्ती दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों को सजगता में कमी पाए जाने पर चेतावनी भी दी गई। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए रात्रि गश्ती एवं त्वरित रिस्पांस यूनिट्स को पूरी तरह सतर्क रहना होगा यह अभियान न केवल अपराधियों में भय पैदा करने की दिशा में उठाया गया कदम है, बल्कि इससे आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ होगा। निरीक्षण के दौरान जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




