Lakhisarai Police Crack Down on Alcohol Smugglers Arrest 10 Individuals चार शराब तस्कर समेत 10 शराबी धराए, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai Police Crack Down on Alcohol Smugglers Arrest 10 Individuals

चार शराब तस्कर समेत 10 शराबी धराए

चार शराब तस्कर समेत 10 शराबी धराए

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 29 Dec 2024 12:28 AM
share Share
Follow Us on
चार शराब तस्कर समेत 10 शराबी धराए

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में चार शराब तस्कर एवं छह शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक के अलावे अज्ञात अवस्था में भारी मात्रा में लगभग 101 लीटर अवैध विदेशी शराब भी बरामद किया है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चननिया गांव निवासी धूप यादव के पुत्र रोशन कुमार, सुनील यादव के पुत्र दीवाना कुमार एवं टुनटुन राम के पुत्र राहुल कुमार को एक साथ बाइक सहित दो लीटर एवं टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर गांव से स्थानीय निवासी ज्वाला यादव के पुत्र अनुज कुमार को 4 लीटर 200 एलएल अवैध देशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन के निकट से छापामारी के दौरान अज्ञात अवस्था में 101 लीटर 0.075 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया। जबकि कजरा थाना क्षेत्र के पोखराम गांव से टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला निवासी स्व वासु पासवान के पुत्र जवाहर पासवान, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव से स्थानीय निवासी चंदू यादव के पुत्र सोनू कुमार, सुरेंद्र यादव के पुत्र गुड्डू कुमार, रामानंद यादव के पुत्र पंकज कुमार, बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर से गंगासराय गांव निवासी रामबिन सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार एवं शत्रुघन सिंह के पुत्र उत्तम कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।