
बेऊर जेल से रची गई थी मुखिया हत्याकांड की पटकथा
संक्षेप: बेऊर जेल से रची गई थी मुखिया हत्याकांड की पटकथा
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर पंचायत मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू दोहरीहत्या कांड के मुख्य शूटर को लखीसराय पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से रविवार को पटना जिला से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो शूटर समेत कुल तीन गिरफ्तारी हो चुकी है। सोमवार को एसडीपीओ शिवम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य शूटर को पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत काजी मुहल्ला निवासी महरूम मो. मोइन कुरैशी के पुत्र मो. सैफ कुरेशी के गिरफ्तारी का पुष्टि करते हुए मामले में अब तक कुल 15 लोगों की संलिप्ता की बात कही है। आरोपी को एसटीएफ ने मनेर से रविवार को गिरफ्तार किया था।

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस पटना जाकर आरोपी को अपने कब्जे में लिया। शूटर पर वलीपुर के दोहरे हत्याकांड के अलावे पटना जिला में कई आपराधिक केस दर्ज है। इसके पूर्व भी आरोपी जेल जा चुका है। एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि 17 जून की देर रात वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मुखिया चंदन कुमार की पत्नी पल्लवी कुमारी के द्वारा पिपरिया थाना में सात नामजद और अज्ञात के विरुद्ध पिपरिया थाना में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शूटर शूटर धीरज सिंह उर्फ बाबा एवं महादेव सिनेमा हॉल के मैनेजर रमाकांत सिंह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य शूटर के रूप में मो. सैफ कुरैशी का नाम सामने आया था। बताया कि जमीन विवाद में पांच लाख की सुपारी सैफ कुरैशी को दिया गया था। बेऊर जेल में बंद राजवीर ने शूटर को हायर कराया था। हत्या की साजिश महादेव सिनेमा हॉल में रचा गया। जबकि शूटर की व्यवस्था बेऊर जेल से किया गया। मामले के अनुसंधान के दौरान अब तक हत्याकांड में कुल 15 लोगों की संलिप्ता सामने आ चुका है। सभी का पहचान भी हो चुका है उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल शूटर को जेल भेजा जा रहा है। न्यायालय से रिमांड लेकर फिर पूछताछ किया जाएगा। ज्ञात हो इस दौरान एसडीपीओ स्वयं शूटर के साथ महादेव सिनेमा हॉल सहित विभिन्न होटल जहां शूटर अन्य लोगों के साथ ठहरा था। उसका स्थलीय क्राइम सीन भी क्रिएट किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




