ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय: भंडार गांव के लोगों को शुद्ध जल को करना होगा लंबा इंतजार

लखीसराय: भंडार गांव के लोगों को शुद्ध जल को करना होगा लंबा इंतजार

संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यों की समय सीमा समाप्त हो गई, लेकिन काम अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। ऐसे में मुख्यमंत्री जल नल योजना यहां कैसे रंग ला...

लखीसराय: भंडार गांव के लोगों को शुद्ध जल को करना होगा लंबा इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 27 Aug 2020 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यों की समय सीमा समाप्त हो गई, लेकिन काम अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। ऐसे में मुख्यमंत्री जल नल योजना यहां कैसे रंग ला पायेगा। जबकि सीएम द्वारा शुक्रवार को कई जगहों पर जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया जाना है। लोगों को शुद्ध पानी मिले इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा। ढ़ाई हजार की आबादी वाले भंडार गांव में कुल 06 वार्ड है। सभी वार्डों में मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत काम चल रहा है, लेकिन कहीं भी काम पूर्ण नहीं हो सका है। वार्ड नंबर एक में पाइप बिछाने का काम भी अधूरा है। हर वार्ड को करीब 16 सौ मीटर तक पाइप बिछाना होता है। वार्ड के हर घरों में कनेक्शन देना है, लेकिन अब तक सभी घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है। वार्ड नंबर एक के अशोक महतो ने बताया कि घर तक पाइप बिछा दिया गया है, लेकिन सप्लाई अभी शुरू नहीं हुई है। पानी सप्लाई के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। रामरतन महतो ने कहा कि स्तरहीन पाइप का उपयोग किया गया है। भंडार गांव में कुल 06 वार्ड है, लेकिन कहीं भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। सरकार द्वारा हर वार्ड में पानी सप्लाई के लिए टावर टंकी निर्माण मद में 16-17 लाख रुपए खर्च कर रही है। रीना देवी, आरती देवी, विकास कुमार आदि ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने का काम पंचायत में रंग नहीं ला सका है। हालत यह है कि कहीं महज पाइप बिछाए गए हैं, तो कहीं बोंरिंग कर छोड़ दिया गया है। योजना को जमीन पर उतारने में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है। वार्ड सदस्य रूना देवी एवं पिंटू कुमार ने बताया कि हर घर नल का जल के तहत काम लगभग पूर्ण हो गया है। जल्द ही लोगों के घरों तक शुद्ध पानी सप्लाई करा दिया जायेगा। पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि संग्रामपुर पंचायत के सभी वार्डो में हर घर नल का जल योजना का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही लोगों के घरों तक पानी उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें