Lakhisarai Launches 40-Day Health Screening Campaign for All Residents स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाया माइक्रो प्लान, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai Launches 40-Day Health Screening Campaign for All Residents

स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाया माइक्रो प्लान

स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद के साथ मिलकर बनाया माइक्रो प्लान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 19 March 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाया माइक्रो प्लान

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर 20 फरवरी से 31 मार्च तक मिशन 40 डेज के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे स्क्रीनिंग महा अभियान के तहत लखीसराय नगर परिषद शहरी क्षेत्र के सभी 33 वार्ड में शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद के सहयोग से माइक्रो प्लान तैयार किया है। जिसमें 24 मार्च तक सभी 33 वार्ड में संबंधित वार्ड पार्षद के सहयोग से विशेष शिविर का आयोजन कर 30 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी महिला/पुरुष की स्क्रीनिंग करने की योजना तैयार की है। मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में सभापति अरविंद पासवान के साथ एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार ने बैठक कर सुविधानुसार सभी वार्ड का माइक्रो प्लान तैयार किया। जिसमें सभापति ने शिविर के लिए सभी वार्ड में स्थान चिह्नित कर स्थानीय वार्ड पार्षद व लोगों से सहयोग का आश्वासन दिया है। माइक्रो प्लान के तहत पहले दिन मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक व दो में दो-दो और 13 में एक स्थान पर शिविर लगाकर महा अभियान के तहत स्क्रीनिंग की। डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या एक में राजौनाचौकी सामुदायिक भवन एवं अशोक धाम मंदिर परिसर, वार्ड संख्या दो में एनएच 80 किनारे स्थित सामुदायिक सह विवाह भवन एवं विद्यापीठ चौक एवं वार्ड संख्या 13 में बजरंग बली मंदिर के निकट शिविर का आयोजन किया गया।

आज इंग्लिश मोहल्ला व मुस्लिम मोहल्ला में शिविर

बुधवार को वार्ड संख्या तीन में इंग्लिश मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन एवं मुस्लिम मोहल्ला व वार्ड संख्या पांच में कार्यानंद नगर स्थित बिजली ऑफिस एवं वार्ड संख्या आठ में बड़ी दरगाह में शिविर लगाया जाएगा। 20 मार्च गुरुवार को वार्ड संख्या छह एवं सात के धर्मरायचक। वार्ड संख्या 13 के संतर मोहल्ला रेलवे कॉलोनी स्थित काली मंदिर के निकट। वार्ड संख्या 11 एवं 14 के लिए किऊल नदी चंपालाल घाट स्थित सामुदायिक भवन। 21 मार्च शुक्रवार को वार्ड संख्या 18 तीन स्थान जोकमैला, नेरी एवं चरोखरा। 22 मार्च शनिवार को वार्ड संख्या 17 के संसार पोखर स्थित शिव मंदिर, वार्ड संख्या 22 के भारत माता मंदिर प्रांगण एवं संख्या 24 के किऊल बस्ती स्थित सामुदायिक भवन। 23 मार्च रविवार को वार्ड संख्या 12 स्थित महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, वार्ड संख्या 15 एवं 16 के लिए प्राथमिक उच्च विद्यालय केआरके मैदान, वार्ड संख्या 32 स्थित मध्य विद्यालय कवैया गैस गोदाम के निकट एवं वार्ड संख्या 25 के लिए गेंदी साव मध्य विद्यालय। जबकि अंतिम दिन 24 मार्च सोमवार को वार्ड संख्या 21 एवं 28 के लिए आरलाल कॉलेज स्थित सम्राट अशोक भवन, वार्ड संख्या 29 में हनुमान नगर राजस्थान चबूतरा। वार्ड संख्या 31 के जयनगर बड़ी कवैया मैया स्थान एवं नया बाजार बाजार समिति वार्ड पार्षद के घर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभापति अरविंद पासवान एवं एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार ने सामूहिक रूप से नगर वासियों को अपने संबंधित क्षेत्र में लगने वाले विशेष शिविर का लाभ उठाते हुए बीपी एवं शुगर जांच करने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।