चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन, साइकिलिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
संक्षेप: लखीसराय में चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल 2025 का समापन हुआ। साइकिलिंग प्रतियोगिता में जिले के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के विजेताओं को मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। जिला...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल 2025 का शुक्रवार को समापन हुआ। अंतिम दिन पुलिस लाइन मैदान में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से प्रखंड स्तर में चयनित स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में किया गया। आयोजन की सफलता में शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार और खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के राजकुमार साहनी की अहम भूमिका रही। अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
अंडर-14 बालक वर्ग में विवेक कुमार सरस्वती शिशु मंदिर, लखीसराय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शुभम कुमार कन्या मध्य विद्यालय, बड़हिया द्वितीय और पिंटू राज उपेंद्र अकादमी, पिपरिया तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-16 बालक वर्ग में अभयजीत कुमार सुभाष शर्मा, लखीसराय ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान चिराग कुमार आर्या सिंह और तीसरा स्थान रोनाल्ड कुमार नवीन रजक, हलसी को मिला। अंडर-14 बालिका वर्ग में निष्ठा कुमारी, प्रथम, पूजा कुमारी, द्वितीय और तुलसी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं अंडर-16 बालिका वर्ग में विद्या कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। दूसरा स्थान रश्मिरेखा कुमारी और तीसरा स्थान निपु कुमारी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन समारोह आयोजित किया गया। जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने विजेताओं और उपविजेताओं को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही प्रत्येक विजेता खिलाड़ी को 2500 और उपविजेता खिलाड़ियों को 1500 की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, राम उदय कुमार, चुनचुन कुमार, सुमन कुमार, समीर कुमार और आनंद कुमार सहित जिले के कई शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे। उन्होंने पूरे खेल को अनुशासन और निष्पक्षता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराया। जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाते हैं बल्कि खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि जिले से उभर रही नई प्रतिभाएं भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लखीसराय का नाम रोशन करेंगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




