ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायअंजलि आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट पर लखीसराय का कब्जा

अंजलि आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट पर लखीसराय का कब्जा

बीएमपी कैम्प कुंदर के ग्रांउड पर खेले गए इंजीनियर अंजलि आनंद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट पर लखीसराय ने कब्जा जमाया। नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला सिकंदरा एवं वीसीसी लखीसराय के बीच खेला...

अंजलि आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट पर लखीसराय का कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 24 Nov 2020 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएमपी कैम्प कुंदर के ग्रांउड पर खेले गए इंजीनियर अंजलि आनंद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट पर लखीसराय ने कब्जा जमाया। नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला सिकंदरा एवं वीसीसी लखीसराय के बीच खेला गया। सीमित 20 ओवर के खेल में टॉस जीतकर लखीसराय की टीम ने 07 विकेट खोकर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य के पीछा करने उतरी सिकंदरा की टीम ने मात्र 84 रनों पर सिमट गई। इस तरह लखीसराय ने 153 रनों से हराकर अंजलि आनंद स्मृति टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को प्रबंधक डॉ जितेन्द्र आनंद द्वारा दस हजार का चेक दिया गया। जबकि सिंचाई विभाग एसडीओ अजय वर्मा द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम को पांच हजार नगद व कप दिया गया। आयोजनकर्ता डॉ जितेन्द्र कुमार, पैक्सध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम बढ़ता है। शिक्षा एवं खेल के जरिए ही समाज को आगे बढाया जा ़ सकता है। गुलाबी ठंड के बीच दोनों टीम के खिलाड़ियों द्वारा जो पसीना बहाया, वह बेकार नहीं जायेगा। इन्द्रदेव राम, सीआरपीएफ विजय वर्मा, सुमन रंजन, चंदन वर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, कि इस तरह के महत्वपूर्ण खेल की मेजबानी कुंदर को मिली है। इस तरह के आयोजन से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें