ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय: बंशीपुर हाई लेवल प्लेटफॉर्म भरभरा कर गिरा

लखीसराय: बंशीपुर हाई लेवल प्लेटफॉर्म भरभरा कर गिरा

पूर्व मध्य रेलवे के बंशीपुर स्टेशन पर डाउन में बना हाई लेवल प्लेटफॉर्म मानसून की पहली बारिश में ही भरभरा कर गिर गया। संयोग था कि फिल्हाल स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।...

लखीसराय: बंशीपुर हाई लेवल प्लेटफॉर्म भरभरा कर गिरा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 19 Jun 2020 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे के बंशीपुर स्टेशन पर डाउन में बना हाई लेवल प्लेटफॉर्म मानसून की पहली बारिश में ही भरभरा कर गिर गया। संयोग था कि फिल्हाल स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। करोड़ों की लागत से बने हाई लेवल प्लेटफॉर्म पर संवेदक द्वारा गुणवत्ता का रत्ती भर ख्याल नहीं रखा गया, जिस वजह से पहली बारिश में दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा स्तरहीन ईंट, सीमेंट का प्रयोग किया गया, जिस वजह से प्लेटफॉर्म में दरार आया, फिर तेज बारिश की वजह से दो सौ मीटर से ज्यादा लंबी दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई। यात्री सुविधा को देखते हुए बंशीपुर स्टेशन पर पिछले पांच सालों से यात्री शेड, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, डाउन में चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। साइट पर काम करा रहे मुंशी को कई बार वरीय पदाधिकारी द्वारा हिदायत भी दिया गया, लेकिन इसका रती भर असर कार्य करा रहे एजेंसी पर नहीं हुआ। पिछले साल भी दानापुर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया गया था। जायजा के दौरान कई खामियां उभर कर आएं, जिस पर पदाधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाया, लेकिन कमीशन के खेल में सब फेल हो गया। इधर दानापुर के रेल सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि दीवार गिरने एवं प्लेटफॉर्म धंसने की सूचना मिली है। काम फाइनल नहीं हुआ है, इसलिए संवेदक द्वारा फिर से काम को पूर्ण कराया जायेगा। साथ ही दीवार किस वजह से गिरा है, इसकी जांच कर संबंधित दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें