ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायमार्च तक पूरा होना था कुंदर बराज, अब भी है अधूरा

मार्च तक पूरा होना था कुंदर बराज, अब भी है अधूरा

तय समय सीमा के अंदर कुंदर बराज निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका। प्रोजक्ट का निरीक्षण पिछले साल 21 मई को किया गया था। उस वक्त विभागीय इंजीनियरों को 31 मार्च 2019 तक काम पूरा कर एक अप्रैल से बराज...

मार्च तक पूरा होना था कुंदर बराज, अब भी है अधूरा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 08 Apr 2019 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

तय समय सीमा के अंदर कुंदर बराज निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका। प्रोजक्ट का निरीक्षण पिछले साल 21 मई को किया गया था। उस वक्त विभागीय इंजीनियरों को 31 मार्च 2019 तक काम पूरा कर एक अप्रैल से बराज किसानों को समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। बराज निर्माण कार्य पूर्ण होने से 20 हजार से ज्यादा किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने लगता। बराज के ऊपर फुटओवर ब्रिज का काम भी पूर्ण नहीं हो सका है। यह पुल लखीसराय व जमुई जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। निर्देश के बाद भी धीमी गति से काम हो रहा है। आंजन जलाशय योजना की पानी पहंुचना था कुंदर: कुंदर बराज में हमेशा पानी रहे इसके लिए आंजन जलाशय योजना के बचे पानी को कुंदर बराज में गिराने का निर्देश सिंचाई विभाग के हुक्मरानों को दिया गया था, ताकी आंजन जलाशय के पर्याप्त पानी से खेतों में सिंचाई सुविधा पुनस्थापित हो सकें। कुंदर से बन्नु बगीचा तक पानी पहंुचाने के लिए नहरों में पीसीसी लाइनिंग का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है। 09 हजार हेक्टेयर ज्यादा खेती में मिलेगी पानी : पहले कुंदर बीयर की सिंचाई क्षमता 22 हजार 4 सौ 74 हेक्टेयर मात्र था, परन्तु बराज बनने के बाद 31,123 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई संभव है, जो कि 09 हजार हेक्टेयर पहले से ज्यादा है। कुंदर पहले बीयर था, अब बराज में तब्दील किया जा रहा है। संवेदक द्वारा बराज के ऊपर पुल निर्माण का काम तेजी से हो रहा है। विभागीय अधिकारी के मुताबिक 80 फीसदी से ज्यादा काम पूर्ण हो गया है। उम्मीद है बरसात के पूर्व क्षेत्रवासियों का इंतजार खत्म हो जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें