केआरके मैदान में नहीं लगता सब्जी बाजार
- मशक्कत बाद केआरके मैदान में शिफ्ट हुआ था फुटपाथी सब्जी बाजार - मशक्कत बाद केआरके मैदान में शिफ्ट हुआ था फुटपाथी सब्जी बाजार - प्रशासन ने केआरके...

लखीसराय। हिन्दुस्तान संवाददाता
काफी मशक्कत के बाद शहर स्थित केआरके मैदान में रविवार को फुटपाथी सब्जी एवं फल विक्रेताओं का दुकान पुलिस के द्वारा लगवाया गया था। जिला प्रशासन के द्वारा शहर में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नया बजार के सभी फल एवं सब्जी के फुटपाथी विक्रेता एवं ठेला को केआरके मैदान में लगाने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण रेलवे पुल से लेकर दालपट्टी के बीच पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ का अतिक्रमण करके दुकान लगाए जाने के कारण जाम की स्थिति रहती है। डीएम द्वारा जारी आदेश का पालन कराने में निचले स्तर के पदाधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं जिसके कारण आदेश का उल्लंघन हो रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार एवं रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का आदेश जारी है।
एक दिन के लिए गुलजार हुआ केआरके मैदान फिर से सूना सूना हो गया। लोगों की बेतरतीब भीड़ पूरे दिन बाजार की सड़कों पर लगी रहती है। भीड़ का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा बिना मास्क के ही दिखता है, उपर से कोरोना गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पाता है। ऐसा नहीं है कि प्रशासनिक पदाधिकारी इन चीजों से बाकिफ नहीं है बल्कि सबकुछ जानने के बाद भी अंजान बनने का कोशिश करने में लगे रहते है। पूरे दिन इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती वाहन सक्रिय रहती है, जरूरत हुई तो मास्क जांच का खानापूरी कर अपनी जिम्मेदारी को भी खत्म समझ ले रहे हैं, लेकिन बाजार से भीड़ कम करने का एक भी सकारात्मक प्रयास नहीं किया जा रहा है। रेलवे पुल के नीचे से लेकर दालपट्टी मुहल्ला तक शहर के मुख्य सड़क पर रेलमपेल भीड़ रहती है। आधा से ज्यादा सड़क एवं फुटपाथ का इस्तेमाल दुकान लगाने या वाहन करने में किया जा रहा है जिसके कारण जाम की स्थिति रहती है।
