ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायट्रेन में माता-पिता चढ़ गये, लेकिन उनका बच्चा नहीं चढ़ पाया और ट्रेन खुल गयी

ट्रेन में माता-पिता चढ़ गये, लेकिन उनका बच्चा नहीं चढ़ पाया और ट्रेन खुल गयी

पटना-धनबाद इंटरसिटी के यात्रियों ने चेन पुलिंग कर एक बच्चे की जान बचाई। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे पटना से धनबाद जाने वाली 13332 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस की है। लखीसराय स्टेशन पर पहुंची टे्रन...

ट्रेन में माता-पिता चढ़ गये, लेकिन उनका बच्चा नहीं चढ़ पाया और ट्रेन खुल गयी
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 25 Jun 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना-धनबाद इंटरसिटी के यात्रियों ने चेन पुलिंग कर एक बच्चे की जान बचाई। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे पटना से धनबाद जाने वाली 13332 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस की है। लखीसराय स्टेशन पर पहुंची टे्रन में पहले से ही काफी भीड़ थी। काफी मशक्कत के साथ यात्री किसी तरह टे्रन से उतर और चढ़ रहे थे। एक दंपति अपने 10 वर्ष के बच्चे के साथ टे्रन में चढ़ने का प्रयास कर रहे अचानक टे्रन खुल गई और उनका बच्चा टे्रन में नहीं चढ़ सका। बच्चा दौड़ कर टे्रन में चढ़ने का प्रयास करने लगा इस दौरान वह प्लेटफॉर्म पर गिरकर टैक के नीचे जाने लगा। स्टेशन पर खड़े कुछ युवकों ने बच्चे को ट्रैक के नीचे जाने से पकड़ा। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर कर टे्रन को रोक ा। उसके बाद बच्चे को टे्रन में चढ़ चुके उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। इस दौरान टे्रन लगभग पांच मिनट तक स्टेशन पर रूकी रही।बच्चे की जान बचाने वाले युवक को रेल पुलिस ने बधायी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें