Joint Review Meeting on MGNREGA Housing and Sanitation Initiatives in Lakhisarai सभी प्रखंडो में मनरेगा भवन को लेकर करें कार्य : डीएम, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsJoint Review Meeting on MGNREGA Housing and Sanitation Initiatives in Lakhisarai

सभी प्रखंडो में मनरेगा भवन को लेकर करें कार्य : डीएम

सभी प्रखंडो में मनरेगा भवन को लेकर करें कार्य : डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on
सभी प्रखंडो में मनरेगा भवन को लेकर करें कार्य : डीएम

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, योजना के तहत मनरेगा, आवास, स्वच्छता अभियान, जीविका एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई। जिले में संचालित मनरेगा योजना व जिला जल स्वच्छता को लेकर मंत्रणा कक्ष में सोमवार को संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक किया। बैठक में मनरेगा से सभी 76 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण पूर्ण कराने, आंगनबाडी एवं जीविका भवन के कार्य में तेज़ी लाने तथा चालू योजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी प्रखंड में मनरेगा भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया गया जहाँ यह भवन नहीं हैं वहाँ के कार्यक्रम पदाधिकारी को फटकार लगाई गई और जल्द निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा से किए गए वृक्षारोपण कि सभी योजना में गैबियन लगाने तथा वायर फेंसिंग का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मनरेगा योजना में मानव दिवस सृजन में खराब प्रगति वाले पंचायत रोजगार सेवक से कारण पृछा का निर्देश दिया गया। डीडीसी सुमित कुमार ने बताया कि गत बैठक की संपुष्टि करते हुए योजनाओं में हो रहे कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी लिया गया। इस दौरान उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि नियम के अनुसार समय पर ही योजनाओं के संचलित कार्य का निष्पादन करें। आवास विभाग की समीक्षा के दौरान इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में प्रखंड बार जानकारी लेते हुए निर्देष दिया गया कि जिले में आवास योजना को राशि उठाए लाभुक की कार्य की जांच करें। अगर लाभुक के द्वारा पैसे लेकर कार्य नही किया गया है उस पर नीलाम पत्र दायर करते हुए नोटिश भेजने की कारवाई करें। मनरेगा योजना में पलांटेशन में गेवियन कार्य नही हो पाया है वैसे कर्मी पर कार्रवायी किया जाऐगा। वे नियम के अनुसार एक सप्ताह के अंदर पुरी तरीके से कार्य पुरा कर लें।अगर कार्य में अनियमितता रही तो मानदेय पर रोक लगाने के साथ स्पष्टी करण किया जाऐगा। जिस पंचायत में खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित नही किया गया है उस पंचायत में जमीन चिन्हित कर जल्द से जल्द उपलबध कराए। ताकि उस पंचायत में खेल भवन बनाया जा सके। वैसे पंचायत जो लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय की साफ सफाई के अलावे पानी की उपलब्धका पर जानकारी लिया गया। समीक्षा के दौरान कई बिन्दुओं पर निर्देष दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर उन जगहों की साफ सफाई करा लें। साथ ही टुट फुट का मरम्मत भी करवा लें। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 की समीक्षा में पेडल रिक्शा एवं ई रिक्शा का अकार्यत पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की 7 दिनों के अंदर सभी पेडल रिक्शा एवं ई रिक्शा को फंक्शनल कराते हुवे घरों से गिले एवं सूखे कचरे का उठाव करना सुनिश्चित करें। पिपरिया प्रखंड के सभी सामुदायिक जंक्शन चेंबर आउटलेट प्वांइट की जांच करने का आदेश दिया गया । सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया कि अपने ग्राम पंचायत के हर गली सड़क इत्यादि की साफ सफाई रखना सुनिश्चित करें साथ ही साथ सभी से स्वच्छता शुल्क लेना भी सुनिश्चित करेंस अगर कार्य नही हुआ तो प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक पर कार्रवाई किया जाऐगा साथ ही पंचायत के मुखिया से भी कार्य में सहयोग करने के साथ सफाई का पूरा ध्यान रखने का निर्देष दिया। नमामि गंगे परियोजना के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए गंगा नदी के प्रदूषित करने वाली धारा को अवरोध रहित एवं प्रदूषण मुक्त रखते हुए सतत प्रवाहमान बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता से अधिक से अधिक पौधारोपण कराने का निर्देश दिया। बैठक में गंगा एवं सहायक नदियों के तटबंधों का सुदृढ़ीकरण, सहायक नदियों के किनारे स्थित शहरों में गंगा एवं सहायक नदियों किनारे पौधा रोपण कार्य, गंगा के सहायक नदियों में गिरने वाले गंदे नालों के पानी के निस्तारण की व्यवस्था पर विचार किया गया। इंदिरा आवास योजना एवं आवास सहायता योजना कि समीक्षा कि गई। इन योजना में पूर्णता पर जोर दिया गया। खराब प्रदर्शन वाले पंचायत के आवास सहायक पर स्पस्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

मौके पर डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी व मनरेगा कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।