जॉब कैम्प में 11 दिव्यांगजनों का चयन
जॉब कैम्प में 11 दिव्यांगजनों का चयन जॉब कैम्प में 11 दिव्यांगजनों का चयन जॉब कैम्प में 11 दिव्यांगजनों का चयन

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय के प्रांगण में सोमवार को दिव्यांगजनों के लिए जॉब कैम्प आयोजित किया गया। इस अवसर पर 36 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें से 11 को तत्काल चयनित किया गया। कैम्प में निर्मला जॉब कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड पटना, श्री राधे हॉस्पिटल लखीसराय और डिलीवरी लिमिटेड लखीसराय के प्रतिनिधियों ने हेल्पर/टेली कॉलर, वार्ड बॉय और फील्ड एग्जीक्यूटिव पदों के लिए साक्षात्कार लिया। हेल्पर टेलीकॉलर के लिए कुल 15 आवेदन आए थे। जिसमें 5 आवेदकों का चयन हुआ। वार्ड बॉय के लिए एक लोगों का सिलेक्शन हुआ। फिल्ड एग्जीक्यूटिव के लिए 20 आवेदन आया जिसमें पांच लोगों का सिलेक्शन हुआ। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि यह कैम्प दिव्यांगजनों को रोजगार प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।