दुर्गा पूजा एवं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चानन पुलिस एवं एसएसबी जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। एसएसबी जवानों के साथ ही सीआरपीएफ द्वारा भी नक्सल प्रभावितं चानन की तमाम सड़क, पुल, पुलिया पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया गया। किउल जमुई सड़क पथ के सभी पुल पुलिया के साथ ही अन्य जगहों पर डॉग स्क्वॉयड का सहयोग लिया जा रहा है। चानन थानाध्यक्ष बैभव कुमार ने बताया चुनाव एवं पूजा को लेकर सीआरपीएफ, एसएसबी जवानों द्वारा तमाम पूजा केन्द्रों के आस पास चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। नक्सलियों द्वारा चुनाव में किसी प्रकार की कोई खलल न हो इसके लिए पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में लगातार कांबिंग किया जा रहा है। कमजोर मतदाता भी खुलकर मतदान कर सके इसलिए पुलिस द्वारा लगातार फैलग मार्च किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग के मतदाता को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की कवायद जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है।
अगली स्टोरी