ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायजागरण अभियान चला मानव शृंखला का करेंगे विरोध

जागरण अभियान चला मानव शृंखला का करेंगे विरोध

सदर प्रखंड परिसर स्थित शिव पार्वती मंदिर में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को लेकर एक आवश्यक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत समिति सदस्य संघ के...

जागरण अभियान चला मानव शृंखला का करेंगे विरोध
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 17 Jan 2018 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर प्रखंड परिसर स्थित शिव पार्वती मंदिर में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को लेकर एक आवश्यक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत समिति सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि त्रिस्तरीय निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि मानव श्रृंखला के विरोध में कार्य करेंगे। गांव गांव तक भ्रमण कर लोगों को मानव शृंखला में भाग नहीं लेने के लिए जागृत करेंगे। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने शिक्षकों से अनुरोध किया है कि शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चें मानव शृंखला में भाग नहीं लें। ये लोग किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य में अपनी भागीदारी नहीं करें। दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को लेकर बनने वाली मानव शृंखला से सामाजिक कुरीतियां समाप्त नहीं होगी।

घर घर शिक्षा का अलख जगाने से ही सामाजिक चेतना आएगी और बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों से छुटकारा मिल सकता है। इन कुरीतियों से निबटने के लिए सरकार के द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि आज कि बैठक में मानव शृंखला को विफल करने एवं भ्रष्टाचार व अफसरशाही जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लेती है।

बैठक में चानन प्रमुख प्रियंका कुमारी, लखीसराय प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार गुड्डू, सूर्यगढ़ा प्रमुख प्रतिनिधि अजय पासवान, पिपरिया उप प्रमुख मोहन कुमार, पिपरिया प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार, चंदन कुमार सिंह, मुखिया राय, प्रवीण कुमार कुशवाहा, शशि भूषण यादव, पदमा देवी, डेजी देवी, प्रफुल्ल कुमार, मुकेश कुमार, विवेकानंद कुमार, क्रांति देवी, रामाश्रय सिंह, विनेश्वर महतो, रेणु कुमारी, उपेन्द्र कुमार, नंद किशेार मंडल, बौधू पासवान, राज कुमार यादव, टनटन राम, सुनीता देवी, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें