International Magahi Conference and Poetry Event Highlights Need for Unity विश्व मगही परिषद का परिचर्चा व कवि सम्मेलन आयोजित, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsInternational Magahi Conference and Poetry Event Highlights Need for Unity

विश्व मगही परिषद का परिचर्चा व कवि सम्मेलन आयोजित

विश्व मगही परिषद का परिचर्चा व कवि सम्मेलन आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
विश्व मगही परिषद का परिचर्चा व कवि सम्मेलन आयोजित

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। विश्व मगही परिषद के तत्वावधान में गत रविवार की रात में ऑनलाइन परिचर्चा व कवि सम्मेलन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मगही चौपाल 221 में किया गया। साहित्यकार की नजर में विश्व मगही परिषद परिचर्चा के अलावा एक कवि सम्मेलन आयोजित हुई। इसमें साहित्य, कला संस्कृति तथा काव्य के विभिन्न रंगों का संगम था। मुख्य अतिथि राम रत्न सिंह रत्नाकर ने कहा कि मगही संगठनों के आपस में समन्वय तथा एकता की आवश्यकता है। विश्व भर में मगही के प्रचार प्रसार की दिशा में विश्व मगही परिषद की अग्रगण्य भूमिका है। मगही के शिक्षक की बहाली बिहार सरकार के द्वारा नगण्य रूप में की गई है। नीदरलैंड की डॉ. पुष्पिता अवस्थी ने विश्व मगही परिषद की देन की प्रशंसा की। अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष लरलमणि विक्रांत ने अध्यक्षता और अंतर राष्ट्रीय महासचिव प्रो. डा. नागेंद्र नारायण ने कुशल संचालन किया। जय प्रकाश सिंह, राजकुमार, जयनंदन सिंह, डा. किरण, डा. शिवेंद्र नारायण, जयनंदन सिंह, चीन से प्रो. राजीव रंजन, इथोपिया से डॉ. अंबुज ललित शर्मा, नीता सिंह पुतुल, दिल्ली से डॉ. रंजना, साहब कुमार यादव, जयराम देवसपूरी, प्रो. चंद्रेश्वर सिंह, राजेन्द्र राज, धनबाद से सत्य नारायण टंडन आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। परिषद का उद्देश्य मगही को उत्कर्ष पर ले जाना है। परिषद संरक्षक तथा प्रचारक की महती भूमिका निभा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।