Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsIntensive Vehicle Checks in Lakhisarai to Enhance Security and Control Crime

समकालीन अभियान में वाहनों की जांच, शराब बरामद

समकालीन अभियान में वाहनों की जांच, शराब बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 28 July 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
समकालीन अभियान में वाहनों की जांच, शराब बरामद

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु समकालीन अभियान के तहत शनिवार रात्रि गश्ती और रविवार को दिवा गश्ती के दौरान वाहनों की सघन जांच की गई। यह अभियान जिले भर के प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और सीमावर्ती इलाकों में चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न गश्ती दलों और 112 नंबर टीम के सहयोग से दोपहिया व चारपहिया वाहनों की सघनता से जांच की गई। इस क्रम में वाहन चालकों के पहचान पत्र, दस्तावेजों, हेलमेट उपयोग, सीट बेल्ट आदि की जांच की गई, साथ ही वाहनों के डिक्की और अन्य हिस्सों की भी गहनता से तलाशी ली गई।

देवघर की ओर से आने वाले चारपहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। आशंका के आधार पर कई वाहनों में शराब की तलाशी ली गई, जिसमें कुछ वाहनों से अवैध शराब की बरामदगी भी हुई। संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।