लखीसराय : केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण, समय पर निर्माण पूरा करने का निर्देश
लखीसराय में किऊल खगौर स्थित केंद्रीय विद्यालय के निर्माण का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त अनुराग भट्ट ने निर्माण कार्य की प्रगति का आकलन किया और गुणवत्ता पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के किऊल खगौर स्थित किऊल नदी किनारे करोड़ों की लागत से बन रहे केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का केन्द्रीय विद्यालय पटना के उपायुक्त अनुराग भट्ट, केंद्रीय विद्यालय संस्थान के प्रिंसिपल मिहिर प्रसाद और डीईओ यदुवंश राम ने संयुक्त रूप से सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति का आकलन किया गया और कई मुद्दों पर चर्चा की गई। एसआर कंपनी द्वारा मार्च तक काम पूरा करने का आश्वासन पर उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय का कार्य पूरा कर मार्च में देना संभव नहीं लग रहा है। तेजी से कार्य पूरा करने के चक्कर में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा सकता। कम से कम विद्यालय के भवन को मार्च तक पूरा कर देने का प्रयास करें ताकि अगले सत्र में स्कूल में नामांकन लिया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और गुणवत्ता के दृष्टिकोण से काम करें। इसे एक मंदिर की तरह तैयार किया जाना चाहिए। साथ ही प्रोजेक्ट इंजीनियर ऋतुराज ने निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी देते हएु समय लगने की बाते कहीं। उन्होंने कहा कि ट्रक व बड़े वाहन यहां नहीं आ पाते हैं, जिस कारण छोटे वाहनों से सामान की ढुलाई में समय लग जाता है। साथ ही नदी से बालू माफिया की गाड़ियां निकलने के कारण अवरोध पैदा होता है। निरीक्षण के दौरान, टीम ने क्लास रूम, प्रयोगशाला, टॉयलेट, असेंबली और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। सुझाव दिया कि बालिका और बालक का शौचालय अलग कर खेल मैदान को फुटबॉल के मैदान की तरह तैयार किया जाए और इसके चारों ओर रैंप की जगह हो। इसके अलावा, उन्होंने पानी की कनेक्टिविटी की भी समीक्षा की और अधिकारियों को इस पर काम करने की सलाह दी। इसके साथ ही बच्चों के खेलने व प्रार्थना स्थल, किचेन, अवास, पानी की व्यवस्था सहित कई बिन्दुओं पर गहनता से जांच किया। उन्होंने कहा कि बार-बार निरीक्षण करना जरूरी है ताकि कार्य में गति बनी रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने भी कहा कि वसंत पंचमी तक विद्यालय का निर्माण पूरा होना चाहिए, ताकि अगले शैक्षिक सत्र से बच्चे वहां पढ़ाई शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि समय पर निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो यह 2025 तक भी पूरा नहीं हो पाएगा। केवल निर्माण कार्य में हो रही समस्याओं को उजागर किया, बल्कि समय पर विद्यालय का निर्माण पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण कार्य में गति लाने के साथ-साथ सुरक्षा और गुणवत्ता पर भी ध्यान दें, ताकि बच्चों को जल्द से जल्द एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।