बड़हिया |एक संवाददाता
जैतपुर प्रखंड के गोलभठ्ठा सहित आस पास के क्षेत्रों में बुद्धवार की रात गीदड़ का खौफ बना रहा। गीदड़ ने हमला कर दर्जनों आदमी और बकरी व कुत्ते के बच्चे को घायल कर दिया। जख्मी हुए कइयों ने देर रात ही तो अन्य ने गुरुवार को रेफरल अस्पताल पहुंच कर उपचार करवाया। जानकारी अनुसार बुधवार की शाम उग्र हुए गीदड़ ने मिनी बायपास रोड में मोनू कुमार को काट कर घायल करने के बाद स्टेशन रोड में दौड़ लगाते हुए चाय दुकानदार सुबोध कुमार और गोल भठ्ठा निवासी जितेंद्र कुमार, राजा कुमार, दिलीप कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों एवं कई बकरी व कुत्ते के शावकों को काट कर घायल कर दिया। घायल हुए शावक घटना के अगले सुबह मृतप्राय देखे गए। दर्जनों को जख्मी कर रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी में प्रवेश किए गीदड़ की खोज में लाठी डंडे के साथ पहुंचे युवक को देख गीदड़ टालक्षेत्र की ओर भाग निकला।