ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायमहंगाई: थाली से गायब हो रहीं हरी सब्जियां

महंगाई: थाली से गायब हो रहीं हरी सब्जियां

हर वर्ग के लोगों की थाली में मूल रूप से शामिल सब्जियों का भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं। कई सब्जियों के दाम तो फलों से भी ज्यादा हो गए हैं। जिससे मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवारों की थाली से हरी सब्जियां...

महंगाई: थाली से गायब हो रहीं हरी सब्जियां
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 30 Sep 2020 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

हर वर्ग के लोगों की थाली में मूल रूप से शामिल सब्जियों का भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं। कई सब्जियों के दाम तो फलों से भी ज्यादा हो गए हैं। जिससे मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवारों की थाली से हरी सब्जियां दूर होने लगी है। अधिकांश सब्जियों के भाव में दोगुने व दोगुने से अधिक की वृद्धि देखी जा रही है। सब्जी विक्रेताओं में शामिल रंजीत कुमार, भोला कुमार, पिंकू कुमार, अवधेश कुमार आदि की मानें तो इन दिनों हो रहे बारिश एवं कम सब्जी आयात हो पाने के कारण भाव में तेजी बनी हुई है। परवल, भिंडी, टमाटर, बैगन आदि के भाव मे लगभग दोगुना उछाल आया है। एक पखवारे पूर्व 20 से 30 के बीच बिकने वाले परवल, भिंडी, टमाटर, बैगन इन दिनों 40 से 50 रुपए किलो एवं सामान्य सब्जी में शामिल आलू भी 32 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध हो रहे हैं। सब्जियों के भाव में वृद्धि होने से लोगों की जेब पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। बढ़े भाव के बीच लोग अपने बजट के अनुसार ही सब्जियों को प्रयोग में ला रहे हैं। खेतों में लग चुके पानी के बीच प्रभावित हुए उत्पादन के कारण फिलहाल स्थिति सामान्य होती प्रतीत नहीं हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें