लखीसराय : पत्नी, साला और सास ने युवक को पीटकर फोड़ा सिर
लखीसराय के रामपुर चौकड़ा गांव में एक पति पर उसकी पत्नी, साला और सास ने 10,000 रुपये छीनने के लिए हमला किया। पीड़ित कन्हैया कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को 500 रुपये दिए थे, लेकिन जब उसने और...

लखीसराय, हि.प्र.। पीरी बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौकड़ा गांव में गुरुवार को पत्नी पर साला और सास के सहयोग से अपने ही पति का पैसा छीनने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है पहचान रामपुर चौकड़ा गांव निवासी राम कुमार के 30 वर्ष से पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह परदेस से लौटा था। उसके पास 10,500 रुपये थे। 500 पत्नी को दिया। उसके बाद 10000 मांगने पर विरोध करने के बाद उनकी पत्नी ने साला व सास के साथ मिलकर उन्हें बुरी तरह पीट कर पैसा छीन लिया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत पीड़ित का सिर बुरी तरह फटा हुआ था। इलाज के दौरान आधा दर्जन से अधिक टांके लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।